रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पर लगाम कसने लगातार पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से अब माओवादी जंगलो में सिमटने लगे है। कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है तो कई एनकाउंटर में मारे जा रहे है। यही वजह है कि अब जंगलो से बाहर आना मुश्किल हो रहा है जिससे माओवादियों की माली हालत भी खराब होती जा रही है। इस समस्या से निपटने नक्सली नकली नोटों का सहारा ले रहे है। वही इस संकट से निबटने के लिए नक्सली संगठन जंगलों के भीतर नक़ली नोटों की छपाई करने में जुटे हैं। सुकमा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नक़ली नोट छापने के डेरे में छापेमारी कर बड़ी संख्या में प्रिंटर और नक़ली नोट बरामद किये। इससे इस बात की पुष्टि हुई कि नक्सली जाली नोट छाप रहे है। वहीं सुकमा किरण चव्हाण ने इस बात की पुष्टि भी की है।