रायगढ़। कुडुमकेला मार्ग में पैदल जा रहे एक युवक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर चालक ने अपनी चपेट मे लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुधरीपारा निवासी लालकुमार मांझी (40 वर्ष) कुडुमकेला में किसी दुकान में काम करता था, जिससे बुधवार की सुबह भी काम पर गया था और रात में दुकान बंद होने के बाद वह पैदल ही अपने गांव जाने के लिए निकला था। इस दौरान रात करीब 10 बजे कुडूमकेला कुधरीपारा मोड़ के पास पहुंचा था, तभी एक तेज गति से जा रहे ट्रेलर चालक ने उसे अपनी चपेट मे लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं मृतक के परिजन गांव के पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए,इनकी मांग है कि दुर्घटनाकारित वाहन को पकडक़र चालक को गिरफ़्तार कर शख्त कारवाई की जाए। साथ ही मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।
भारी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
