सारंगढ़। जपं कार्यालय में पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल के विदाई समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान जायसवाल जी की कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा एवं मानवीय गुणों को सभी वक्ताओं ने खुले दिल से सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती ममता राजीव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ दायित्वों का निर्वहन किया। उनकी कार्यशैली कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत रही है। जायसवाल जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कां. कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि – वर्ष 2011 से लेकर अब तक कार्यालय में उनके द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय हैं। रामलाल जायसवाल न केवल एक कर्मठ और जिम्मेदार कर्मचारी रहे, बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में भी उन्होंने सभी का विश्वास जीता है। उन्होंने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दीं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक ने कहा कि भले ही उनके साथ पंचायत इंस्पेक्टर का कार्यकाल अल्प समय का रहा हो, लेकिन निर्वाचन कार्य के दौरान उनकी कार्य कुशलता, संयम और व्यवहार देखने योग्य रहा। उनकी कार्यप्रणाली प्रशंसा के योग्य है। अंत में उन्होंने जायसवाल जी के सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर भाव भीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में पंचा. इंस्पेक्टर ने कहा कि 1987 में नौकरी में आया 2007 में अंकेक्षण अधिकारी बना और 2011 से अब तक मैं अपनी सेवा सारंगढ़ जनपद पंचायत में दे रहा हूं। इस विदाई समारोह में मैं सभी को धन्यवाद व्यापित करता हूं अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। इस अवसर पर लगभग 20 से अधिक जनपद सदस्य, पंचायत सचिव सैकड़ो की संख्या में उपसंचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, पीओ युवराज पटेल और उप अभियंता पटेल जी के साथ कांग्रेसी नेताओं व अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जपं में पंचायत इंस्पेक्टर का विदाई समारोह संपन्न



