बरमकेला। बरमकेला अभ्यारण की जंगल के माथा तालाब बैरियर के पास चलती ट्रक में भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग इतनी फैल गई कि उसने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच ट्रक चालक ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा। सडक़ पर जलती हुई ट्रक दौड़ती रही और प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा और फायरबिग्रेड को फोन किया, लेकिन घंटों बाद भी फायर बिग्रेड तो नहीं पहुंचा, लेकिन बरमकेला पुलिस व वन अमला जरूर पहुंच गया और उन्होंने काफी मशक्कत कर ट्रक में लगी आग को काबू करने का प्रयास किया और उन्हें सफलता तो जरूर मिली, लेकिन ट्रक जलकर खाक हो चुका था। बताया जाता है कि आग जलती हुई ट्रक को चलते देख लोगो की रूह कांप गई। लगभग 4 किलोमीटर तक जलती हुई ट्रक रोड पर दौड़ रही थी। माथा तालाब के पास स्थित वन विभाग के बैरियर के पास जाकर रुकी और वहा पर स्थित हैंडपंप से आग बुझाने की असफल कोशिश की गई। मामले की जानकारी होने पर बरमकेला से पानी टैंकर भेजा गया किंतु अपर्याप्त था। वही मामले की जानकारी सारंगढ़ नगर पालिका को दिया गया तथा तत्काल फायर ब्रिगेड वहा पहुंची और सभी ने मिलकर आज बुझाया। लेकिन 1 घंटे तक जलती ट्रक से आवागमन पर विराम लग गया था। चालक ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी13 एके 4346 खरसिया के बजरंग अग्रवाल का है तथा सीमेंट खाली करने सारंगढ़ की ओर गया था। खाली ट्रक वापस आ रही थी। उसको कोहनी मुड़ान के पास ज्ञात हुआ कि टायर जल रहा है किंतु वहा पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से वह जलती हुई ट्रक को चलाते हुए तालाब के पास तक गया। ट्रक के लगभग 12 टायर जल गए और पीछे डाला भी जल गया। थाना बरमकेला के टीम और थाना प्रभारी विजय गोपाल, बन विभाग के हीरालाल नायक और सहयोगी के साथ सारंगढ़ फायर ब्रिगेड टीम के संजू यादव और सुनील पांडे ने आग पर काबू पाने में विशेष प्रयास किया और बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सका।
क्या कहती है पुलिस
विजय गोपाल थाना प्रभारी बरमकेला ने बताया कि आज करीब दोपहर 2.00 बजे के आसपास सुचना मिला था सारंगढ़ से बरमकेला मार्ग में एक ट्रक में आग लगा है करके तो जैसे सूचना मिला मैं अपने स्टाफ को लेकर बरमकेला सारंगढ़ मार्ग के पास पहुंचा हुआ था ट्रक 40 प्रतिशत जल गया था। जिससे तत्काल नगर पंचायत अध्यक्ष बरमकेला एवं नगर पालिका सीएमओ सारंगढ़ को दुरभाष पर सूचना देकर फायर ब्रिगेड एवं नगर पंचायत बरमकेला को पानी टैंकर लाने के लिए कहा गया उसे आग काबू में कर लिया गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है आवागमन सुचारू रूप से जारी है।
ट्रक के टायर में लगी आग, बाल बाल बचा चालक
सारंगढ़-बरमकेला जंगल मार्ग पर जलती हुई दौड़ रही थी ट्रक
