भिलाईनगर। जामुल थाना क्षेत्र में रविवार आधीरात को कबाडिय़ों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जामुल पुलिस व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमों ने कबाडिय़ों के गोदाम में दबिश दी।और भारी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद किया है। पुलिस ने शहर के मशहूर ललित कबाड़ी के गोदाम में रेड की और तीन ट्रक चोरी का लोहा बरामद किया है। यही नहीं लबे समय से फरार चल रहे ललित कबाड़ी को भी हिरासत में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में दुर्ग पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल रहे। रविवार आधी रात के बाद पुलिस ने कबाडिय़ों पर कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि इस दौरान जामुल थाना क्षेत्र के ललित कबाड़ी के गोदाम में भी पुलिस ने रेड की। इस दौरान करीब तीन ट्रक चोरी का लोहा बरामद किया गया जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब ललित कबाड़ी पर पुलिस की कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी कइ दफे ललित कबाड़ी के गोदाम में रेड हो चुकी है। पिछली बार जब ललित कबाड़ी के गोदाम में रेड हुई थी तो तब भी भारी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद किया गया। तब से ललित कबाड़ी फरार चल रहा था। रविवार रात को पुलिस को गोदाम में रेड के दौरान भारी मात्रा में चोरी का लोहा तो मिला ही साथ की ललित कबाड़ी को भी हिरासत में लेने में सफलता मिली है।पुलिस को लंबे समय से ललित कबाड़ी की तलाश थी। जब भी पुलिस की टीम ललित कबाड़ी के यहां रेड मारती थी। तब वह फरार हो जाता। यही नहीं पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि ललित कबाड़ी के गोदाम में चोरी की गाडिय़ों को काटा जाता है। इसे देखते हुए पुलिस ने बड़े ही गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। आधी रात के बाद पुलिस की टीम ने ललित कबाड़ी के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में रेड मारी। आधी रात को भी यहां पर गाडिय़ों की कटिंग का काम जारी था। पुलिस की टीम इस बार ललित कबाड़ी को गिरफ्तार करने के इरादे से पहुंची थी और पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिली। गोदाम को घेरकर पुलिस ने तीन ट्रक जब्त किए और ललित कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया।