रायगढ़। शुक्रवार को करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से दो युवकों की मौत को लेकर शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मृतक के परिजनों को नौकरी व मुआवज की मांग करते हुए घरघोड़ा के जमकर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम बरकसपाली में करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसको लेकर घरघोड़ा के युवा कांग्रेस नेता नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने अपने साथियों को लेकर शनिवार को जय स्तंभ चौक में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि राज्य सरकार के निष्क्रियता के चलते जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई है। जिसके चलते हल्की हवा चलते ही घंटों बिजली गुल हो जाती है, साथ ही बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते बीच-बीच में हादसे भी हो रहे हैं, जिससे लोग असमय ही गाल के गाल में समा रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं कका कहना था कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व नौकरी दिलाया जाए, ताकि उनका जीवन यापन सही तरीके से चल सके।
साथ ही आए दिन बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान तो हैं ही साथ ही पूव्र सरकार ने लोगों को राहत दिलाने के लिए हाफ बिजली बिल की सुविधा दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा बिजली बिल में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिससे जनता बेहद परेशान है
लो-वोल्टेज व बिजली कटौती से आक्रोश
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकर रहे युवा कांग्रेस के नेताओं का आरोप था कि सरप्लस एनर्जी वाले राज्य में लो-वोल्टेज, बिजली कटौती लोगों के समझ से परे है। साथ ही विद्युत विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी होने के कारण न तो समय पर सुधार हो पाता है और न ही उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिल रहा है। जिसको लेकर सभी परेशान है।
करंट से दो युवकों की मौत को लेकर युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
नौकरी व मुआवजा के साथ बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग
