रायगढ़। आज 15 जून का दिन रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसआरव्हीएम के लिए एक यादगार दिन रहा। एसआरव्हीएम में माइक्रोसॉफ्ट कार्ट ब्लांच प्रोजेक्ट की ओर से हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने बेहद खुशनुमा माहौल में किया।
हाइब्रिड क्लासरुम का सेटअप
प्रशासिका श्रीमती गार्गी गुरु ने कहा कि शिक्षा के नए आयाम के तहत आज के युग में विद्यार्थियों की शिक्षण गतिविधियां पूरी तरह से बदल चुकी है और इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध होते हुए अपना योगदान दे रहा है। सीबीएसई के अनुसार आने वाले वर्षों में इसी तरीके से ही सभी कक्षाओं में शिक्षण की व्यवस्था होगी तो आज से ही इसकी पहल की आवश्यकता को प्राथमिकता दी गई। अभी विद्यालय में लैपटॉप के माध्यम से कक्षा आठवीं के लगभग 40-45 विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कार्ट ब्लांच प्रोजेक्ट के तहत लैपटॉप दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वे शिक्षा प्राप्त करेंगे। हाइब्रिड क्लासरूम का सेटअप विद्यालय में बना दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट से मिली सुविधा
वहीं माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से किया गया इसके अंतर्गत लगभग 700विद्यालय को हाइब्रिड क्लासरूम की सुविधा माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से दी गई है। यह सभी रायगढ़वासियों के लिए गौरव की बात है कि विद्यालय के प्राचार्य टी बिस्वाल के कुशल नेतृत्व एवं प्रयास से यह संभव हो पाया। वहीं इसके लिए आवेदन हेतु कुछ नियमावली निर्धारित की गई थी अत: सभी नियमों में खरा उतरने पर ही माइक्रोसॉफ्ट की ओर से यह सुविधा प्राप्त हो पाया। विद्यालय के प्राचार्य इसके लिए आयोजित कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण में बैंगलोर में शामिल हुए थे, जहां से उन्होंने इसके विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। यह अपने आप में विशिष्ट बात है कि रायगढ़ जिले में एसआरव्हीएम ही एक मात्र विद्यालय है जहां इस प्रकार की शिक्षा का प्रारंभ हो रहा है।
विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप
उन्होंने बताया कि विद्यालय के लगभग सभी शिक्षण स्टॉफ इस विषय पर आयोजित प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण किए। वहीं आगामी जुलाई माह में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा और विषय वस्तु के अनुसार शिक्षक- शिक्षिकाएँ उन्हें पढ़ाएंगे। इस उद्घाटन समारोह में विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती सबिता दास ने अपना उद्बोधन दिया एवं हाइब्रिड लैब कार्ट ब्लांच की उपयोगिता को बताते हुए आने वाले दिनों में इसके माध्यम से शिक्षण प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाले लाभ को बताया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने अपनी शुभकामनाएं छात्र-छात्राओं को देते हुए कहा कि आज का युग पूरी तरफ से डिजिटल युग है अत: ये समय की मांग है कि विद्यार्थी सदैव आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके से शिक्षा ग्रहण करें। इसी तरह प्रशासिका श्रीमती गार्गी गुरु, प्रबंधन समिति से श्रीमती अभिलाषा गर्ग ने भी विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के शिक्षण की प्रशंसा की। इस गौरवपूर्ण पल में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, ऑफिस कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
माइक्रोसॉफ्ट कार्ट ब्लांच प्रोजेक्ट की ओर से हाइब्रिड क्लासरूम का शुभारंभ
