रायगढ़। जिले के नगर पंचायत लैलूंगा में पिछले 8 माह से कोई बैठक नही होनें के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बैठक नही होनें से नाराज न. पं. के कई पार्षदों ने पत्र लिखकर बैठक कराने की मांग उठाई है।
नगर पंचायत लैलूंगा का यह कार्यकाल सदैव नगर पंचायत के निवासियों के लिए इतिहास में काला अध्याय के रूप में रहेगा। इस कार्यकाल के आरंभ में जहा कोरोना महामारी का प्रकोप देखा वही नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पास होते हुवे भी नगर वासियों ने देखा बड़ी विडम्बना है की जिस ठेकेदार के एक ही कार्य के डबल भुगतान के लिए नगर के पार्षद ने मिल जुल कर अविश्वास लाया था इतना हो जाने के बाद भी अधिकारीयों की मेहरबानी से जांच की कार्यवाही एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी है। और सोने पर सोहागा तब हुआ जब दर परत घोटाला उजागर होना प्रारंभ हो गया जिसमें मुख्य रूप से ट्यूबलर पोल घोटाला की जांच हो या व्यवसायिक परिसर के बंदर बांट की जांच हो बेचारे अधिकारियों ने इतनी मेहनत और लग्न से किए की जनता के सामने मामला आने ही नहीं दिए औरकहने की बात करे तो लोगों का मानना है कि लूंगा मैं एक से बढक़र एक दिग्गज जनप्रतिनिधि रहते हैं इसके बावजूद भी कोई जनप्रतिनिधि ने प्रयास ही नही किया। एक बार पुन: नगर के पार्षदों ने जिस आशा और विश्वास के साथ अविश्वास प्रस्ताव ला कर बड़ा साहसिक कार्य किया था सभी घोटालों के जांच अधिकारियों ने उनकी मेहनत को बेकार करने में कोई भी कमी नहीं की है शहर सरकार के साथ साथ राज्य सरकार के परिवर्तन होने से जनता में उम्मीद जगी थी क्योंकि ओपी चैधरी ने भी अधिकारियों का आगाह किया था कि सुधर जाए और अपने काम को ईमानदारी से करें अब जनता के हित में डाका डालने वालो के ऊपर कार्यवाही होगी अपने नगर पंचायत के बचे हुवे अंतिम 6 माह के लिए नगर पंचायत के पार्षदों ने मिलकर विशेष बैठक का पत्र लिखा है जिससे नगर के जो विकास कार्य रुके पड़े है उन्हे किसी तरह से आरंभ करा सकें। नगर के पार्षदों ने जिस असा और विश्वास के साथ अविश्वास प्रस्ताव ला कर बड़ा साहसिक कार्य किया था सभी घोटालों के जांच अधिकारियों ने उनकी मेहनत को बेकार करने में कोई भी कमी नहीं की है शहर सरकार के साथ साथ राज्य सरकार के परिवर्तन होने से जनता में उम्मीद जगी थी की अब जनता के हित में डाका डालने वालो के ऊपर कार्यवाही होगी। अपने नगर पंचायत के बचे हुवे अंतिम 6 माह के लिए नगर पंचायत के पार्षदों ने मिलकर विशेष बैठक का पत्र लिखा है जिससे नगर के जो विकास कार्य रुके पड़े है उन्हे किसी तरह से आरंभ करा सकें।
नगर पंचायत लैलूंगा में 8 माह हो गये नहीं हुई एक भी बैठक
विशेष बैठक कराने पार्षदों ने लिखा पत्र
