रायगढ़। जिले में पिछले माह डांस टीचर के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले फरार आरोपी को ओडिसा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व 05 मई को चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगलापारा मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली युवती अनिमा साहू मूल निवास ग्राम सुरसी थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई थी। इस घटना को लेकर मृतिका के पिता ने बताया था कि उसकी लडक़ी एक साल से डांस एकेडमी बंगलापारा रायगढ़ में कथक डांस टीचर का काम कर रही थी। 04 मई की रात अनिमा घर वालों से सामान्य बातचीत की थी दूसरे दिन उन्हें अनिमा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली।
एकतरफा प्रेम करता था शेष कुमार
मृतका के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतका के परिजनों एवं सहेलियों से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि मृतका अनिमा साहू को सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूरजगढ़ निवासी शेष कुमार प्रधान 24 साल पसंद करता था और शादी करना चाहता था लेकिन अनिमा उसे पसंद नही करती थी।
मृतका ने परिजनों को बताई थी बात
शेष कुमार प्रधान अनिमा को शादी के लिए लगातार परेशान कर प्रताडि़त करता था। इस बात की जानकारी अनिमा ने कई बार अपने माता-पिता बहनों को यह बात बताई थी। 4 मई को भी शेष कुमार और अनिमा के बीच काफी बातचीत हुई जिससे परेशान होकर अनिमा आत्महत्या का कदम उठाई।
13 मई को दर्ज हुआ था एफआईआर
इस घटना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने 13 मई को आरोपी शेष प्रधान पर धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की गई, इसकी भनक लगते ही आरोपी शेष कुमार अपने निवास सूरजगढ़ से फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लगातार अपना रहने का ठिकाना बदल रहा था। पुलिस उसके रिस्तेदार और मुखबीरों से लगातार जानकारी लेकर गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा था।
डांस टीचर आत्महत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अपराध में पुलिस ने किया जेल दाखिल
