जशपुरनगर। जिला कलेक्टर डॉ- रवि मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग 20 से 23 मई तक संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित की गई थी । 120 सीट के लिए 379 परीक्षार्थियों की काउन्सिलिंग उपरांत चयन सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 14 जून 2024 तक प्रवेश लेने का समय दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेत काउन्सिलिंग उपरांत चयन समिति की अनुशंसा से चयन सूची आज जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में कुल 2252 परीक्षार्थी बैठे थे। कुल 197 छात्राओं एवं 182 छात्रों को काउन्सिलिंग हेतु बुलाया गया था। प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सूचना दी जायेगी। नवीन शैक्षिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 03 बालक एवं 02 बालिका पहाड़ी कोरवा के एवं संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी ,नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है। पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध तीन अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के लिए बुलाया गया था। प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की सूची संकल्प जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है । काउन्सिलिंग उपरांत प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची तैयार कर एवं जिले के लिए नियमानुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर चयन सूची तैयार की गई है। चयन की जानकारी जशपुर जिले के वेबसाईट में देखी जा सकती है। प्रवेश हेतु निम्नलिखित दस्तावेज के साथ चयनित अभ्यर्थियों को संकल्प शिक्षण संस्थान के कार्यालय में दिनांक 14.06.2024 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश लेना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्रतीक्षा सूची जारी की जायेगी। कक्षा 8 वीं की अंकसूची का छायाप्रति 02 प्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र 01 (मूल प्रति) छायाप्रति 03 प्रति आधार कार्ड की छाया प्रति 02 प्रति, स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति 02 प्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति 02 प्रति, अभ्यर्थी का पासपोर्ट साईज का फोटो 02 प्रति एवं माता-पिता की पासपोर्ट साईज फोटो 02-02 प्रति, जिन अभ्यर्थी का बैंक पास-बुक है तो उसका 02 फोटो कॉपी, बी.पी.ल. राशनकार्ड की छायाप्रति (यदि हो तो ) 02 प्रति रहनी चाहिए।