रायगढ़। एक नवविवाहिता विगत तीन दिनों से उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती थी, जिसने शुक्रवार को अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम छिछोरउमरिया निवासी दीपिका सारथी पिता ताराचंद सारथी (20 वर्ष) की विगत एक साल पहले शीलादेही-बिर्रा निवासी राहुल सारथी से शादी हुई थी। जिससे राहुल व दीपिका दोनों छिछोरउमरिया में रहते थे। साथ ही दीपिका के परिजनों ने इन दोनों के लिए अलग से एक मकान भी बना कर दिया गया था, ताकि दोनों आराम से रह सके। ऐसे में पता नहीं इन दोनों के बीच क्या बात हुई कि विगत मंगलवार को राहुल सारथी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। जिसकी जानकारी मिलते पर पुसौर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा था। वहीं पति के मौत होने से उसके सदमे में दीपिका ने बुधवार सुबह खुदकुशी की नियत से कीटनाशक का सेवन कर ली। जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे पुसौर अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान यहां उपचार के बाद उसके तबीयत में काफी सुधार हो रहा था। जिससे परिजनों को लगा था कि अब इसकी जान बच जाएगी, लेकिन दीपीका जीना नहीं चाहती थी। ऐसे में शुक्रवार को सुबह उसने परिजनों को बताई कि वह बाथरूम जा रही है, इस बीच उसने मेकहारा अस्पताल के बाथरूम में जाकर सावर के लिए लगे पाईप में अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली। जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजन उसे देखते हुए लिए गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में जब खिडक़ी से देखे तो वह फांसी पर लटकी थी। जिससे उनके शोर मचाने पर अस्पताल प्रबंधन व पुलिस की देख-रेख में उसके शव को बाहर निकाला गया और चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं जब मृतिका के परिजनों से बात की गई तो उनका कहना था कि शादी के इन दोनों के लिए अलग से मकान बनाकर दिया था, जिसमें दोनों अच्छे से रह रहे थे, लेकिन पता नहीं क्या बात हुई कि राहुल पहले फांसी लगा लिया, जिसके सदमे से दीपिका भी परेशान थी, इसी वजह से उसने पहले जहर सेवन की लेकिन जब देखी की उसकी जान बच जाएगी, तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
नवविवाहिता ने पहले जहर पीया नही हुई सफल तो लगा ली फांसी
तीन दिन पहले उसके पति ने भी लगाई थी फांसी
