बिलाईगढ़। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं नैतिक शिक्षा को सामान्य आदत में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित समर कैंप का उद्घाटन रविवार को राजयोगिनी बी के मंजू दीदी नपं अध्यक्ष राम नारायण देवांगन, विवेकानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बनवारी लाल साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीके मंजू दीदी ने सभी बच्चों को अनेक महापुरुषों का उदाहरण देते हुए कहा कि – प्रत्येक मनुष्य के अंदर कोई ना कोई विशेष गुण होते हैं।जब हम अपने उन गुणों का अनुसरण करते हुए पुण्य कर्म करते रहते हैं तो यही पुण्य कर्म हमें महापुरुषों की श्रेणी मैं ले जाता है। इसलिए कभी भी अपने विशेष गुणों को दबने नहीं देना चाहिए बल्कि पुण्य कर्म करते हुए? जागृत करते रहें।
नपं अध्यक्ष रामनारायण देवांगन ने कहां कि हमें बहुत गर्व हो रहा है की हमारे शहर में ऐसी संस्था है जहां बच्चों को सही मार्ग दिशा मिल रहा है यहां से हम बहुत लाभ ले सकते हैं अत: हम सबको इनका सहयोग करना चाहिए। बनवारी लाल साहू ने कहा कि यह बहुत सराहनीय और प्रशंसनीक कार्य है यहां आने से जो शांति मिलती है उसकी जरूरत सबको है इससे मानसिक बीमारी नष्ट होती है और मनोबल बढ़ता है। अत: सभी वर्ग के लोगों को यहां आकर लाभ अवश्य लेना चाहिए। ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र पर 20 मई से 24 मई तक यह समर कैंप संचालित होगा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा समर कैंप प्रारंभ
