सरिया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से नेता गण अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने उड़ीसा के गांव-गांव जाकर पसीना बहा रहे हैं जिससे बीजेडी के नेता बौखलाए हुए हैं। चुनाव के दो दिवस पूर्व उड़ीसा बरगढ़ जिला के भठली विधानसभा अंतर्गत ग्राम कलमी में बीजेपी और बीजेडी कार्यकर्ताओं का आमना-सामना हुआ और इस दरम्यान दोनों पक्षों के मध्य जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। बता दें कि स्थानीय बीजेडी कार्यकर्ता के फोन पर सुशांत सिंह के नेतानुमा कुछ गुंडे नशापान करके ग्राम कलमी पहुंचे जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के नेताओं के ऊपर अनर्गल आरोप लगाते हुए झगड़ा झंझट करने लगे।
जिसके बाद ग्राम कलमीवासियों ने पूरी एकजुटता के साथ बीजेडी कार्यकर्ताओं की दबाव एवं प्रभाव की राजनीति के विरुद्ध आक्रोशित हुए और मुंहतोड़ जवाब दिया। बीजेडी कार्यकर्ताओं के ऊपर कलमीवासियों का ग़ुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उन्हें घेर कर खूब खरी-खोटी सुना डाली जिसके बाद ग्राम कलमी से बीजेडी के लोगों को दुम हिलाकर भांगना पड़ा। इस मामले पर सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही एवं चूड़ामणि पटेल ने बीजेडी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा है कि हार की बौखलाहट में बीजेडी कार्यकर्ताओं ने अपना आपा खो दिया है। बीजेडी कार्यकर्ता भलीभांति समझ चुके हैं कि उड़ीसा के अंदर में अब उनका झूठ-छल-कपट की दुकान चलने वाली नहीं है। यह सुनिश्चित हो चुका है कि भठली विधानसभा में सुशांत सिंह का गुंडाराज का अंत होगा और यहां इरासिस आचार्य के नेतृत्व में राम राज्य की स्थापना होगी। उन्होंने बताया कि बीजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में जो व्यवहार और स्वभाव का प्रदर्शन किया जा रहा है उसका विरोध बढ़ चढक़र क्षेत्र की जनता कर रही है। इससे स्पष्ट हो चुका है कि उड़ीसा में भी अब कमल खिलेगा। घटनाक्रम पर सरिया मण्डल भाजपा के उपाध्यक्ष गजपति डनसेना एवं जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य शुकदेव दुआन ने बताया कि लोकतंत्र में सबसे बड़े अधिकार जनता जनार्दन के पास में होता है। बीजेडी कार्यकर्ताओं के रवैए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्या उड़ीसा में कानून का डर समाप्त हो गया है? क्या लोकतंत्र समाप्त हो गया है? उन्होंने कहा कि मोदी जी के गारंटी पर उड़ीसावासियों को पूर्ण भरोसा है। किसानों की उन्नति के लिए प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान की खरीदी,महिलाओं के उन्नति के लिए महिलाओं की खाते में प्रतिमाह 2000 रुपये सहायता राशि देने के अलावा गरीबों के उन्नति के लिए अनेकों घोषणाएं भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में की है जो इस चुनाव में भाजपा के लिए ब्रम्हास्त्र साबित होगा।
भठली विधानसभा में गुंडाराज का अंत और राम राज्य की स्थापना : भाजपा
बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा, दिया मुंहतोड़ जवाब
