रायपुर। रायपुर में एक कंपनी के मैनेजर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है। ठग ने मैनेजर को कहा कि 15 दिन के अंदर आपके 1 लाख का एक करोड़ हो जाएगा। बस आपको शर्तों का पालन करना है। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन प्रॉफिट दिखाकर मैनेजर से कमीशन के 20 लाख रुपए वसूल कर ठगी कर लिया। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी रोहित कुमार सिंह ने खमतराई पुलिस को बताया कि वह एक वी-एक्स्प्रेस कूरियर कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर हैं। उनके पास एक ्रर्रूं एग्रीकल्चर प्रोडक्ट ट्रेडिंग ग्रुप से मैसेज आया। जिसमें सामने वाले ने उन्हें बताया कि यहां पर एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के शेयर का ट्रेडिंग होता है। इसके बाद रोहित ने उसमें अपना अकाउंट बनाया और 50 हजार रुपए डाल दिए। रुपए भेजने के बाद ठग ने रोहित को कहा कि, आपकी बड़ी डील के लिए हमारे बॉस आपसे बातचीत करेंगे। फिर एक दूसरे नंबर से मैसेज में ट्रेडिंग के लिए गाइडेंस देना शुरू किया गया। उसने कहा कि 1 लाख रुपए वॉलेट अकाउंट में रखने से 15 दिन में एक करोड रुपए हो जाएंगे। जिसे बाद इसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ठग के झांसे में आकर मैनेजर ने शर्त के मुताबिक, ट्रेडिंग करता रहा। जब उसके ट्रेडिंग के प्रॉफिट का टारगेट पूरा हो गया तो रुपये अपने अकाउंट में मांगे। तब ठग ने उससे 20 लाख रुपए कमीशन के मांगे। इसके बाद मैनेजर ने अपने खाते से 10-10 लाख करके दो किस्तों में पैसे भेज दिए। पैसे लेने के बाद जब उसने प्रॉफिट के पैसे मांगे तो ठाकुर ने उसे कहा कि, रकम बहुत ज्यादा होने की वजह से टैक्स भी लगेगा। टैक्स के भी 17 लाख रुपए आपको देने होंगे। जिसके बाद मैनेजर को ठगी का एहसास हुआ और पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।