सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों यथा आदिवासी उपयोजना क्षेत्र और माओवाद प्रभावित इलाकों में स्थित स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं सहित सीए,सीएस,सीएमए,क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में गहन तैयारी के उद्देश्य की पूर्ति हेतु संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए आगामी 17 मई 2024 तक लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://द्गद्मद्यड्ड14ड्ड.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि तक भरे गए आवेदन पत्रों में 20 मई 2024 तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 9 जून 2024 रविवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश सम्बन्धी आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्गद्मद्यड्ड14ड्ड.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। साथ ही सम्बन्धित जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग या सम्बन्धित क्षेत्र के कार्यालय परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
जिले के ऐसे गांव के बच्चे जो आवेदन करने के लिए पात्र
सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ विकासखंड के ऐसे गांव जो आदिवासी उप-योजना अंतर्गत माडा क्षेत्र में शामिल हैं। इन गांवों के बच्चे शैक्षणिक सत्र (2024-25) में प्रयास बालक और कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं मे ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश कर सकते हैं। सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के इन गांवों के बच्चे कर सकते हैं आवेदन सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के इन गांवों में अचानकपाली, अमलीपाली, खम्हारपाली, बगबंध, सहसपानी, बासनपाली, घठोरा, बेहराबहाल, अमलीडीपा, बेहराचुंआ, बेलपाली, भदरीउड़ान, रांपागुला, भैजनार, परसदा छोटे, भालूपानी, भांटाकोना, बोरिदा, गंजाईभवना, चंदली, चंवरपुर, अमलीपाली ब, छिंचपानी, दबगांव, सराईपाली, दमदरहा, देवगांव, मल्दा ब, देवसर, रामटेक, गंधराचुंआ, अमझर, गातापीड़ा, घानापीपर, गोमर्डा, जामपाली, जवाहरनगर, कनकबीरा, कंवरगुड़ा, कपरतुंगा, करगीपाली, फर्सवानी, खैरपाली, खम्हारडीह, खर्री, खर्री छोटे, लुरका, दबगांव, मांजरमाटी, अमझर, मकरी, नरेशनगर, नरगीखोल, नवापाली, पठारीपाली, पिपरदा, खोखसीपाली, पुटिया, खरवानी छोटे, सेंधमाल, शिवपुरी, सोडिक़ा, अमलडीहा, सुरली, सुवरगुड़ा, टमटोरा, टेढ़हीनाला, तेंदुढार, ठेंगाकोट, मानिकपुर, विश्वासपुर, मारोधरहा, लंकापाली, भकुर्रा, कंचनपुर, पठियापाली, झाल, अमलीपाली, बारादावन, पैकीन, धनगांव, धौंरादरहा, बैंगीनडीह, नूनपानी, मेकरा, करपी, परधियापाली, कर्रामाल, हट्टापाली, जगदीशपुर, खम्हरिया, कोकबहाल, अकबरटोला, झाल, लीमपाली, बनवासपाली, जीरापाली, पतेरापाली, घोघरा, डोंगरीपाली, गिंडोला, लेंधरजोरी, बेहराबहाल, गौरडीह, रंगाडीह, कदलीसरार, बिरनीपाली, भराली, सहजबहाल, परधियापाली, भालूपानी, डोंगीपानी, विजयमाला शामिल है।
बिलाईगढ़ विकासखंड के इन गांवों के बच्चे कर सकते हैं आवेदन बिलाईगढ़ विकासखंड के ऐसे गांव जो आदिवासी उप-योजना (माडा) अंतर्गत शामिल हैं। इन गांवों के बच्चे शैक्षणिक सत्र (2024-25) में प्रयास बालक और कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं मे ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश कर सकते हैं। उन गांवों में मलुहा, सलिहा, धौराभाठा, सरगुली, दयालपुर, गारडीह, धनसीर, जामडीह, जोगीडीपा, गेडापाली, चचरेल, बाससुरगुली, टेगनाकछार, चारपाली, कोडापाली, खुरदरहा, पिरदा, घुटीकोना, बघमल्ला, आमाकछार, बोदा, बोडाडीह, मुडकक्टा, रनकोट, चंद्रनगर, बसंतपुर जामडीह, तेन्दुदरहा, शंकरनगर, मण्डलपुर और धारासिव शामिल है। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट (ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन) में उपलब्ध है तथा संबंधित जिले के सहायक आयुक्त और परियोजना प्रशासक के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश सहित कोचिंग हेतु 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ के गांवों की सूची, जहां के बच्चे कर सकते हैं आवेदन
