बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, जिला मुख्यालय बिलासपुर के जिला आयुक्त श्री अनुराग कुमार सिंह (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) के मार्गदर्शन तथा श्री दिलीप स्वाई, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), द.पू.म. रेलवे, बिलासपुर एवं श्री पी मुरली मोहन राव जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) द.पू.म. रेलवे, बिलासपुर, के नेतृत्व में क्षेत्र में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यालय के सामने दिनांक 12 मई रविवार के दिन से प्याऊ घर खोलकर राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने शीतल जल के साथ नीबू पानी पिलाया जा रहा है 7 सेवा के नाम से मशहूर स्काउट-गाइड के विद्यार्थी बढ़ती गर्मी के मौसम में राहगीरों को शीतल जल पिला कर गर्मी से राहत दिलाने में महती भूमिका निभा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती जी ज्योति देव तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय बिलासपुर के विभिन्न दलों के प्रशिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित होकर सहयोग कर रहे हैं, यह सेवा पूरे ग्रीष्मकाल तक जारी रहेगा।
भारत स्काउट-गाइड द्वारा रेलवे परिक्षेत्र के मुख्यालय में खोला गया प्याऊ

By
lochan Gupta
