रायगढ़। डीईओ ने चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रबंधन द्वारा स्वयं स्कूल परिसर से ही अध्यनरत छात्र छात्राओ को पुस्तक , नोट बुक, यूनिफॉर्म आदि अधिकतम मूल्य पर विक्रय किये जाने पर जाँच के आदेश जारी किये। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा पिछले एक वर्ष से बच्चो की सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए निर्माणाधीन भवन मे ही स्कूल का संचालन रायगढ़ मे किया जा रहा है। साथ ही श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रबंधन द्वारा स्वयं स्कूल परिसर से ही अध्यनरत छात्र छात्राओ को पुस्तक , नोट बुक, यूनिफॉर्म आदि अधिकतम मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है! किसी भी स्कूल द्वारा अपने परिसर से स्वयं अध्यनरत छात्र छात्राओ को पुस्तक , नोट बुक, स्कूल यूनिफॉर्म, आदि के विक्रय करने का कोई प्रावधान नही है! श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रबंधन द्वारा विभिन्न कक्षाओं मे सी. बी. एस .ई एफिलिएटेड की जो पुस्तक , नोट बुक, पाठ्यक्रम लगाई गई है उन पुस्तक , नोट बुक को उनके द्वारा रायगढ़ जिले मे स्थित अन्य सी. बी. एस .ई एफिलिएटेड स्कूल के पाठ्यक्रम की तुलना मे स्वयं अपने स्कूल परिसर से बहुत अंतराल मूल्यों मे अध्यनरत छात्र छात्राओ को विक्रय किया जा रहा है। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रबंधन द्वारा हाल ही मे एक एप इन्फिनिटी मेटा के नाम से पाठ्यक्रम मे शामिल किया गया है जिस पर प्रबंधन द्वारा इस एप पर अध्यनरत छात्र छात्राओ से लगभग रूपये 1200 से 1500 तक अनावश्यक वसुल किया जा रहा है।
रायगढ़ जिले मे स्थित अन्य सी. बी. एस .ई एफिलिएटेड स्कूल की तुलना में चैतन्य टेक्नो स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के वार्षिक फीस ज्यादा होने के बावजूद इनके द्वारा उतनी सुविधा अध्यनरत छात्र छात्राओ को पिछले एक वर्षो से नही दिया जा रहा है। इन्ही उपरोक्त बिन्दु पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए।
चैतन्य टेक्नो स्कूल की बढ़ी मुश्किलें, डीईओ ने जांच के दिये आदेश
छात्रों को स्कूल से अधिक मूल्य पर किताबें बेचने का मामला
