बरमकेला। लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह ने बरमकेला नगर में तपती धूप में धुंवाधार जनसंपर्क कर नगर वासियों से आशीर्वाद व वोट मांगते हुए जीत के लिए जोर लगा दिए हैं । चुनाव प्रचार अंतिम छोर पर रह गई है। डॉ मेनका देवी ने पूर्व में किये कांग्रेस सरकार के उपलब्धि,सारंगढ़ राज परिवार के पूर्व मंत्री कमला कुमारी के किये हुए कार्य को जनता के बीच रख रहे है। बरमकेला में और भी काम बाकी रह गया है उसे जल्द पूरा करने की बात कहा गया । कांग्रेस की 5 गारंटी को लोगो के बीच बताते हुए कांग्रेस सत्ता में आते ही हर गरीब परिवार के महिलाओं 8 333 रु. मजदूरों को उचित दर 4 सौ रुपए, किसानों का कर्जा माफ व किसानों के लिए एमएसपी देश मे युवाओं को 30 लाख नौकरी एवं जातिगत जनगणना जैसे कई वादा कर रहे है। इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष सालिक राम नायक, पुष्पा राज सिंह बरीहा , गोपाल बाघे, राकेश नायक, बंटीसाहू , महेश नायक मनोहर नायक,सत्य निषाद, नवीन इजारदार,भोई, डॉ गौरी ,तिलक नायक, के अलावा सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने नगर में जनसम्पर्क किये।



