रायगढ़। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा छत्तीसगढ़ की बेटी लीलावती मौर्य का सम्मान किए जाने की जानकारी साझा करते हुए ओपी मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी ज्ञान गरीब युवा अन्नदाता व नारी शक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है। और 2047 के विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। लोकसभा 2024 के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्गों में से एक-एक व्यक्ति को यह संकल्प पत्र सौंपा है। इस कड़ी में बस्तर जिले की लीलावती मौर्य जिन्हें पीएम आवास उज्ज्वला योजना जनरल योजना महतारी वंदन योजना का लाभ मिला उन्हें मोदी जी के कर कमलों से संकल्प पत्र सौपा गया।