बिलासपुर। गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मण्डल रेल प्रशासन जहां अपने सम्माननीय रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पीने के पानी (पेयजल) की व्यवस्था वॉटर कूलर एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराने का विशेष प्रबंध किया गया है वहीं कुछ गैर सरकारी संगठन/ समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। मंडल के सभी स्टेशनों में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा कर सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। समीक्षा के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों में पानी की उपलब्धता, आपूर्ति के स्रोत, पानी की शुद्धता, वाटर कूलर एवं नल के टोंटियों का मरम्मत कराकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। साथ ही सभी प्रमुख स्टेशन के स्टालों में पर्याप्त मात्रा में रेलनीर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। मंडल रेल प्रशासन गर्मी के सीजन में पर्याप्त मात्रा में ठंडा और स्वच्छ पेयजल यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। मंडल के चांपा, शहडोल व उमरिया स्टेशनों में समाज सेवी संस्थाओं द्वारा सेवा भावना से नि:शुल्क जल सेवा में अपना योगदान दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/गैर सरकारी संगठनों/रोटरी क्लब से अपील की गई है कि वे मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं, रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगा।