भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवनएवं कोल केमिकल विभाग ने किसी भी पाली में कोल वैगन अनलोडिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे बीएसपी को आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ है। लाखों रुपए की बचत भी हो गई है।विभाग के कोल समूह ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक पाली में 220 वैगन अनलोडिंग करने का कीर्तिमान रचा है। द्वितीय पाली में यह नया रिकॉर्ड बनाया गया है। इससे पूर्व 29 मई 2023 को प्रथम पाली में 196 वैगन अनलोडिंग करके कीर्तिमान बनाया गया था। दयालु राम (सहायक महाप्रबंधक) के कुशल मार्गदर्शन एवं पाली प्रभारी बिपिन कुमार दुबे (सहायक महाप्रबंधक) के नेतृत्व में कोल समूह प्रचालन एवं यांत्रिक व विद्युत रखरखाव के कर्मियों ने यह अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। ख़राब मौसम एवं तकनिकी विषमताओं के बावजूद रिकॉर्ड अनलोडिंग करने पर विभाग प्रमुख तरुण कानरार, मुख्य महाप्रबंधक (सी.ओ. एवं सी.सी.डी.) एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों ने समूह के सभी सदस्यों को प्रशश्ति पत्र देकर बधाई दी। भविष्य में ऐसे ही टीम भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया।