भिलाईनगर। माहे रमजान में 30 रोजा पूरा करने के बाद शहर में गुरुवार को ईद उल फित्र मनाई गई। सुबह-सवेरे शहर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में नमाज ईद उल फित्र अदा की गई। जिसमें नमाज के बाद दुआओं में अमन व सलामती के लिए हजारों हाथ उठे।
इस मौके पर शहर में भाईचारे और सद्भाव का अनूठा माहौल देखने को मिला।विभिन्न धर्म व समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों के अलावा शहर के कब्रिस्तान में भी ईद उल फित्र की रौनक रही। जहां लोग नमाज के बाद पहुंचे और अपने परिजनों की कब्र पर दुआएं की।ईद उल फित्र के मौके पर शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह के वक्त विशेष नमाज हुई। बड़ी तादाद में नमाजियों के पहुंचने की वजह से जिला व पुलिस प्रशासन में खास तौर पर इंतजाम किए थे।
वहीं ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्था बनाने में तैनात रही। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में हाफिज इकबाल अंजुम हैदर ने नमाज अदा करवाई। वहीं जिन लोगों की नमाज छूट गई थीं उनके लिए मस्जिद में अलग से नमाज का इंतजाम किया गया। नमाज और खुत्बे के बाद मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई। सेक्टर-6 ईदगाह में नमाज के बाद भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की सालाना रिपोर्ट सदर हाजी जमील अहमद ने पेश की।सेक्टर-6 के अलावा ईदगाह रिसाली,ईदगाह फरीद नगर, रजा जामा मस्जिद कैम्प-2 पावर हाउस, गौसिया मस्जिद कैंप-1, हाउसिंग शेरे खुदा मस्जिद ईदगाह,अशरफी मस्जिद जोन-3 खुर्सीपार, मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2, मरकज मस्जिद नूर सुपेला, जामा मस्जिद हुडको, मस्जिद भिलाई-3 पेट्रोल पंप के पीछे, चरोदा, कुम्हारी, जामुल सहित तमाम मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।
ईद उल फित्र के मौके पर ईदगाह सेक्टर 6 के अलावा शहर में तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में विभिन्न धर्म व संप्रदाय के लोगों ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह सेक्टर-6 सहित तमाम मस्जिदों व ईदगाहों में मुबारकबाद देने पहुंचे विभिन्न धर्म-समुदाय व संगठन के प्रतिनिधियों सहित जिला व पुलिस -प्रशासन के प्रतिनिधियों का सेवई से मुंह मीठा करवाया गया। नमाज के बाद सोशल मीडिया पर और घरों में पहुंचकर भी लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे।मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2 में नमाज इमाम हाफिज कासिम बस्तवी ने अदा कराई ओर अल्लाह से नेक इंसान बनकर जिंदगी गुजारने की ओर सुबा और मुल्क की तरक्की और कामयाबी अमन भाईचारे की दुआ की।
मस्जिद के सेक्रेटरी सैय्यद असलम ने बताया कि नमाज़ बाद पुलिस प्रशासन के सब इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों को कमेटी के सदर मोहम्मद असलम ने पुष्प भेंट कर सम्मानित किया और सेवई खिलाई गई ओर पुलिसकर्मी के परिवार के लिए भी तोहफा में सेवई,मेवा और ड्राई फ्रूट्स भेंट किया गया। इस मौके पर मौलाना हाफिज अमान,सदर मोहम्मद असलम, सेकेट्री सैय्यद असलम, सरपरस्त मोहम्मद असलम तमयुजीदुदीन पटेल, नायब सदर इमामुद्दीन पटेल नायब सेकेट्री मोहम्मद अकरम, खजांची सगीर जमाल नायब खजांची आजम खान, सदस्य ज़मीर भाई, सईद अहमद, हाफिज महफूज, युसूफ सिद्दीकी, निजामुद्दीन अंसारी, हाफिज़़ इनाम, शाकिरबेग, साहिल असलम, ताहिर, अशरफ, सोहेल, इसहाक भाई, जफर कुरैशी, हाजीकली मुद्दीन, उमर, अजहर कुरैशी, सैय्यद इकबाल, निसार भाई, इकबाल सिद्दकी, सैय्यद युसूफ सहित तमाम ओहदेदार मौजूद थे। पुलिस कर्मियों ने तोहफा पा कर मुस्लिम समाज को ईद उल फित्र की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाईचारे की अनूठी मिसाल भारत की एकता अखंडता संप्रभुता को मजबूत बनाती है।
दुआओं में उठे हाथ, गले मिलकर दी मुबारकबाद
ईदुल फित्र पर शहर की तमाम मस्जिदों-ईदगाहों में हुई नमाज्र
