भिलाईनगर। पावर हाउस रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के दौरान नगर निगम के द्वारा नागरिकों के आवागमन के लिए बनाई गई सडक़ पर रेलवे के ठेकेदार द्वारा कब्जा कर उसे पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील करने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। क्योंकि सडक़ पर पार्किंग करके आवागमन के रास्ते को बंद करने का दंश नागरिक झेल रहे हैं। क्षेत्र के नागरिक वर्तमान समय में मुखरित होकर इसके लिए नगर निगम को पूरी तरह जिम्मेदार ठहरा रहे हैं,क्योंकि रेलवे के साइकिल स्टैंड के अधिकृत ठेकेदार की इस हरकत पर नगर निगम के अधिकारी धृतराष्ट्र बन कर बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से नागरिकों को रेलवे स्टेशन में पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले को स्थानीय नागरिकों सहित राजनीतिज्ञो ने कलेक्टर एवं एसपी तक पहुंच कर इस पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। इस मामले को लेकर कलेक्टर एसपी को प्रेषित पत्र में कहा गया है,कि आम जनता के लिए आवागमन हेतु नगर निगम द्वारा सडक़ का निर्माण कराया गया है। जिस पर रेलवे के ठेकेदार दास के द्वारा कब्जा कर मोटरसाइकिल ऑटो आदि को खड़ा कर आम नागरिकों की आवाजाही को पूरी तरह बंद करने का काम किया है।जिसके फल स्वरुप रेलवे स्टेशन में जाकर नागरिकों को ट्रेन पकडऩे के लिए दिक्कतों का सामनाकरना पडऱहाहै। खासकर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पदयात्रियों एवं टू व्हीलर में आने वाले नागरिकों को हो रही दिक्कतों के चलते कई लोगों समय पर स्टेशन में पहुंच भी नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से उनके ट्रेन छूट जाती है।और वे गंतव्य स्थान पर पहुंचने से वंचित हो रहे हैं। नौकरी पेशा नागरिकों को इस दिशा में काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है। पत्र में कहा गया कि विगत दिवस कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने नागरिकों की शिकायत पर उसे स्थान का अवलोकन किया था। वहां पर देखा गया कि रेलवे के ठेकेदार द्वारा साइकिल स्टैंड के अंदर सीमेन्टी कारण कार्य करने का बहाना बनाकर निगम द्वारा बनाई गई सडक़ पर मोटरसाइकिल एवं ऑटो को पार्किंग करने का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से यातायात हेतु बनाई गई सडक़ पूरी तरह बंद हो गई है। जबकि रेल के रेलवे के अधिकृत साइकिल स्टैंड में सीमेंटीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। उसके बावजूद भी आवागमन की इस सडक़ पर पार्किंग करने का काम धडल्ले से किया जा रहा है। जो की पूरी तरह गैरकानूनी है। औरयहकाम सीधे-सीधे नागरिकों के मौलिक अधिकार का हनन है। इस विषय पर नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित कराया गया है। परंतु निगम के अधिकारी साइकिल स्टैंड के ठेकेदार के संरक्षणदाता बनकर बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से ही ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उसने आवागमन की सडक़ के एकसिरे पर जानबूझकर मिट्टी, बोलडर डालकर रास्ते को पूरी तरह बधित कर दिया है। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र ताम्रकार,जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रतिनिधि लल्लनतिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि अमीर चंद अरोरा शामिल थे। स्थानीय नागरिकों में राजा, मनीराम, सागरसोनी, सुरेश महोबिया विकास मेश्राम, धनराज आदि इस मामले को लेकर कलेक्टर एवं एसपी को पत्र देकर रेलवे के ठेकेदार द्वारा आवागमन की सडक़ बंद कर नागरिकों को परेशान करने काम किया है। जिसके चलते दोषियों पर समुचित कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नागरिकों के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात करने की चेष्टा नहीं कर पाएगा। साथ ही नगर निगम के उन जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही होना चाहिए। जिन्होंने सडक़ पर पार्किंग किए जाने की शिकायत पर लापरवाही जताकर नागरिकों को अघोषित तौर पर परेशान करने के कार्य में सहयोग प्रदान किया है।
आवागमन के लिए बनी सडक़ पर वाहनों की पार्किंग, जनता परेशान
आवागमन के लिए बनी सडक़ पर वाहनों की पार्किंग, जनता परेशान



