रायगढ़। नवरात्र पर्व को लेकर शहर सहित जिले के देवी मंदिरों में लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही कलश यात्रा की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस संबंध में पूज्य मां गुरू अघोर शक्ती पीठ भगवानपुर मंदिर के पुजारी पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। जिसके लिए विगत सप्ताह भर से तैयारी चल रही थी जो अब पूरी हो गई है। वहीं इसके लिए मंगलवार को कलश यात्रा के साथ घट स्थापना किया जाएगा, इसके बाद शाम को ज्योति कलश जलेगी। इस संबंध में पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक मंदिर में प्रतिदिन शाम को माता के आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भक्त माता के आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं इस बार मंदिर में बड़ी संख्या में ज्योति कलश के लिए रसीद भी काटी जा रही है। साथ ज्योतिकलश के लिए मो. 9926279595 व 8319351747 पर भक्त संपर्क कर सकते हैं।
भगवानपुर दुर्गा मंदिर में नवरात्र की विशेष तैयारी

By
lochan Gupta
