सुकमा। लोकसभा चुनाव के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं,और अब भाजपा चुनाव में कोई कसर छोडऩा नहीं चाहती पूरे बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता अपनी ताकत झोंक रहें वहीं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भी चित्रकोट विधानसभा से भाजपा को बढ़त दिलाने में जोर शोर से अपनी ताकत लगाकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को विधायक बिनायक गोयल बस्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के झीरम घाट से नीचे सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ के अंतर्गत आने वाले कोकावाड़ा, सौतनार,कोडरिपाल, इडजेपाल,गाड़मरास,कूकानार, बोकड़ाओडार,बड़ेगुरबे,कुम्हाररास, बोदारास, पेदारास 16 बूथ के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने उनके बीच पहुंचे
बिनायक ने किया आभार व्यक्त
विधानसभा चुनाव में चित्रकोट विधानसभा से जीत दिलाने हेतु बिनायक ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए लोकसभा में भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया
मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है-महेश कश्यप
बस्तर लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप ने उपस्थित ग्रामीणों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु जनता से अपील किया, महेश ने कहा की मैं एक बहुत से छोटे से घर का बेटा हूँ भाजपा ने मुझे उम्मीदवार बनाया है यह भाजपा ही कर सकती है जहाँ छोटा सा कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और छोटे से घर का लडक़ा सांसद बन सकता है
सैकड़ों लोगों ने किया भाजपा में प्रवेश
जबसे चित्रकोट विधानसभा में विनायक गोयल ने जीत हासिल की है लगातार कार्यकर्ताओं के सतत सम्पर्क बना कर कार्यकर्ताओं के छोटे छोटे कार्य को कर रहे हैं उनकी सक्रीयता एवं मिलनसारिता से प्रभावित होकर लगातार अन्य दलों के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं इसी कड़ी में कोकावाड़ा एवं बड़ेगुरबे में कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक ग्रामीण एवं अन्य दल के लोगों ने भाजपा का गमछा पहनकर भाजपा में प्रवेश किया प्रवेशित लोगों ने कहा कि भाजपा की रीति नीति एवं स्थानीय विधायक की सक्रीयता एवं मिलनसारिता के कारण हम लोगों ने क्षेत्र में विकास करने हेतु हम सभी ने भाजपा में प्रवेश किया है व आने दिनों में हम मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ जगदलपुर,सुकमा के भाजपाई एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
16 बूथ पड़ते हैं सुकमा जिले में
ज्ञात हो की चित्रकोट विधानसभा के 16 बूथ सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत पड़ते हैं कांग्रेस ने लोकसभा से स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री कवासी लखमा को टिकट दिया है इस वजह से भी यह क्षेत्र लोकसभा की दृष्टि से दोनों ही दल के लिए महत्त्वपूर्ण है,तभी दोनों ही दलों इन बूथों में अपनी ताकत झोंक रखी है स्थानीय विधायक होने के नाते विनायक गोयल भी लगातार अपने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क बनाये हुए हैं ,कुछ दिनों पूर्व भी बिनायक पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप के साथ सौतनार,कोकावाड़ा,तोंगपाल एवं पुसपाल का दौरा कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया था व पूरे दमखम से कार्य करने हेतु अपने कार्यकर्ताओं से अपील भी किया था।
चित्रकोट विधानसभा के अंतिम छोर कूकानार पहुंचे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप
साथ में पहुंचे नव निर्वाचित विधायक बिनायक गोयल



