धरमजयगढ़। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम धरमजयगढ़ की छात्रा नैना मंडल कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय एवं शैली साव कक्षा 11वीं कॉमर्स संकाय ने फिट इंडिया क्विज 2024 के स्टेट सेमीफाइनल 2 के लिए क्वालीफाई किया । राज्यस्तरीय सेमीफाइनल 1 के लिए छत्तीसगढ़ से 8 स्कूल क्वालीफाई हुए थे , जिनमे से 4 स्कूल सेमीफाइनल 2 के लिए चयनित हुए हैं। क्विज का द्वितीय सेमीफाइनल 4 अप्रैल 2024 को होगा । इसमें क्वालीफाई होने पर राष्ट्रीय स्तर क्विज में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। इस कंपटीशन में स्वामी आत्मानंद विद्यालय की ओर से कुमारी अनामिका लहरें एवं कुमारी अलीशा एक्का कोच के रूप में दोनों छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। बता दें कि हकीमुल्लाह खान प्राचार्य समय समय पर बच्चों के लिए शाला में प्रतियोगिताओं का लगातार आयोजन करते रहते हैं। जिससे शाला के बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान मिलता है इसके पूर्व भी शाला के छात्र-छात्रा कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्थाई प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं इससे पहले कुमारी आंचल ने राष्ट्रीय स्तर पर जूडो कराटे में स्कूल का नाम रोशन कर चुकी हैं इस तरह से बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय धरमजयगढ़ लगातार प्रयास कर रहा है आगामी समय में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के अंतर्गत इस प्रतियोगिता के ये छात्र-छात्रा राज्य स्तर की तरफ से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं। बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी सहित कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।