सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के निर्देश पर एवं माननीय न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थानेदार श्रीमती भावना सिंह द्वारा स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी आरंभ की है । सप्ताहभर पूर्व 9 स्थायी वारंटी गिरफ्तार हुए थे । आज बड़ी मशक्कत के बाद थानेदार भावना सिंह के द्वारा बनाए गयें टीम ने दो स्थायी वारंटियों को अलग – अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है दोनों स्थायी वारंटी 12 साल से अधिक हो चुका जो न्यायालय से आंख मिचौली खेलते हुए फरारी काट रहे थे । विदित हो कि – जग्गू सहिस उर्फ समीर सहिस आत्मज करण सिंह सहिस उम्र 42 वर्ष निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम रायगढ़ का था आज से 15 वर्ष पूर्व सारंगढ़ में मिस्त्री का काम करता था सेंटरींग प्लेट चोरी के मामले में इनको गिरफ्तार किया गया था , जमानत के बाद यह न्यायालय नहीं पहुंचा । वहीं नंदलाल चौहान उर्फ नानू पिता करमदा चौहान निवासी भजन डीपा सरिया उम्र 32 वर्ष जो धारा 392 लूट का आरोपी था जो लॉकडाउन के बाद से माननीय न्यायालय में पेशी पर नहीं गया , जिसके चलते इन दोनों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुई। काफी मशक्कत के बाद थानेदार भावना सिंह की टीम ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की व आरोपियों को मान.न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
दो स्थायी वारंटी बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार

By
lochan Gupta
