रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे खरोरा में होली के दिन जमकर बलवा हुआ। इस मारपीट में करीब 6 लोगों के सिर पर गंभीर चोट आई है। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है। जिसमें मोहल्ले के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल थीं। इस मामले में एक गुट का आरोप है कि जब उन्होंने थाने जाकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई तो आरोपियों के राजनीतिक दबाव में आकर खरोरा पुलिस ने उन पर जबरन छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही 10 आरोपी भी बना दिए। घायलों ने कहा कि, वे लोग कह रहे थे कि, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा।
ये बलवा खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी के सतनामी पारा का है। शिकायतकर्ता छगन पुरैना ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को होली के दिन मोहल्ले के लोग डीजे बजा कर होली खेल रहे थे। महिला और पुरुष अलग-अलग नाच रहे थे। तभी उनके भाई का बेटा अनिल महिलाओं की तरफ जाने लगा। जिसे मना कर दिया गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के पप्पू पुरैना, चौवा पुरैना, अजित घृतलहरे ने अपने साथियों के साथ मारपीट की। छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उन लोगों ने बांस-डंडों से हमला कर दिया।
इस खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने छगन पुरैना की शिकायत खरोरा पुलिस ने पप्पू पुरैना, चौवा पुरैना अजित घृतलहरे और अन्य 4 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि पप्पू पुरैना को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। जिस वजह से पुलिस ने दबाव में आकर दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही इस मामले में 2 महिला समेत 10 लोगों को आरोपी बना दिया। इस मामले में खरोरा थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर मनमुटाव था। होली के दिन आपस में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस पर दबाव की बात गलत है। मामले में आगे की जांच जारी है।
रायपुर में बलवा, कई लोगों के सिर फूटे
घायल बोले- उन लोगों ने कहा, जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा, फिर लाठी-डंडों से पीटा
