रायगढ़। कुलदेवी मां बेरी वाली के उत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए पिछले दिनों रायगढ़ पंचायती धर्मशाला में परिवार के सदस्यों की बैठक हुई जिसमे 15 व 16 मई को होने वाले आयोजन को लेकर कई निर्णय लिए गए उत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए गांधी गंज से अनाथालय मंदिर तक मार्ग को सजाने और शोभा यात्रा में नृत्य नाटिका के साथ लेडीज कर्मा कीर्तन मंडलियों और धमाल पार्टी को शामिल किया जाएगा और मां की भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी रैली में पुरुषों, महिलाओं को परिवार सहित शामिल होने का आव्हान किया गया है कुलदेवी माता बेरी वाली के 2 दिन के इस भव्य उत्सव में 15 मई को पहले दिन शाम को कुलदेवी की चुनरी कलश निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं 101कलश उठाएंगी एवं पुरुष 301 निशान लेकर चलेंगे निशान एवं कलश यात्रा गांधी गंज राम मंदिर से शुरू होगी जो गांधी प्रतिमा एमजी रोड रामनिवास टाकीज रोड गौरीशंकर मंदिर रोड होते हुए सुभाष चौक स्टेशन चौक सिविल लाइन से सक्ती गुड़ी चौक घड़ी चौक से मां दुर्गा अनाथालय कुल देवी बेरी वाली मां के मंदिर पहुंचेगी जहां रैली को विश्राम दिया जायेगा निशान यात्रा में माता की एक पालकी बनाई जावेगी जिसमें माता का सोलह सिंगार का सामान रखा जायेगा इस यात्रा को भव्य स्वरूप दिया जाएगा निशान अर्पण के पश्चात मंगलपाठ का आयोजन होटल श्रेष्ठा में किया जाएगा इस के बाद मां की भजन संध्या का आयोजन होगा साथ में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा पाठ में कुलदेवी माता बेरी वाली की एक अर्जी पेटी भी लगाई जाएगी जिसमें सभी अपने मनोकामनाएं लिखकर माता रानी के समक्ष अपनी अर्जी लगा सकेंगे जिसे कुलदेवी के सामने बेरी धाम में अर्पित किया जाएगा यह आयोजन माता बेरी वाली परिवार रायगढ़ से सहयोग एकत्रित कर किया जाएगा।