रायगढ़। वित्त मंत्री एवम रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी कार्यकर्ता संपर्क कार्यक्रम के तहत रविवार को कार्यकर्ताओं के मध्य मौजूद रहेंगे। रविवार को अपने व्यस्त कार्य क्रम के मध्य ओपी चौधरी सरिया में दोपहर 2 बजे, पुसौर में 4 बजे और कोड़ातराई मंडल में शाम 6 बजे उपस्थित रहेंगे।



