रायगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला विकास खण्ड पुसौर में एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। एनएमएसएसई अर्थात् राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2023-24 में विकास खण्ड से 32 छात्रों का चयन हुआ है।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल जी के मार्गदर्शन कार्यकुशलता और व्यक्तिगत रुचि का ही परिणाम है कि विकास खण्ड पुसौर न केवल जिले में अपितु संभाग एवं प्रदेश स्तर पर भी साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल एवं परीक्षा परिणाम में भी अव्वल रहता है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकंडरी परीक्षा में भी प्रतिवर्ष क्षेत्र के मेधावी छात्र प्रावीण्य सूची में आकर विकास खण्ड को गौरवान्वित करते रहे हैं। इसके लिए दिनेश पटेल जी समय समय पर विषय विषेशज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन करते हैं। वर्तमान में एस सी ई आर टी रायपुर द्वारा जारी राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2023-24 के चयन सूची में पूरे रायगढ़ जिले से यहां 61 छात्रों का चयन हुआ जिसमें पुसौर विकास खण्ड से ही 32 छात्रों का चयन दिनेश पटेल जी के विशेष मार्गदर्शन, छात्रों और शिक्षकों का मेहनत का ही नतीजा है। रायगढ़ और सारंगढ़ दोनों जिलों से चयनित कुल 84 छात्रों में से माध्यम शाला कांदागढ़, संकुल छपोरा विकास खण्ड पुसौर की होनहार छात्रा कु. गिरिजा प्रधान पिता तुलाराम प्रधान ने सर्वाधिक 113 अंक अर्जित कर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है। विकास खण्ड के जिन 32 छात्रों का चयन हुआ है उसमें से कोंड़ातराई से 10, देवलसूर्रा 4, पंचपारा से 3, छपोरा से 2, एकताल से 2, बारडोली से 2, तड़ोला से 2, कर्राजोर से 2, डूमरमुड़ा से 2, कांदागढ़ से 1, मल्दा से 1 और सूटूपाली से 1छात्र का नाम शामिल है। चयनित सभी छात्रों, उनके गुरुजनों एवं पालकों को दिनेश पटेल जी ने हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एनएमएसएसई में पुसौर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
