सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए जिले के तीनो विकासखंड सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में अधिकारियो कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में सहायक रिटर्निग अधिकारी और एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी ने बिलाईगढ़ के बीएलओ प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एआरओ डॉ तिवारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे मतदाता जो पूर्णत: निशक्त है उन्हे तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है। इसका पर्याप्त प्रचार और ऐसे दिव्यांग और निशक्त मतदाताओं का चिन्हांकन कर प्रपत्र प्रस्तुत करें। साथ ही एएसडी सूची की तैयारी के संबंध में मतदाता पर्ची वितरण, मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए कार्ययोजना पर एआरओ ने बीएलओ से चर्चा की। इस प्रशिक्षण में बिलाईगढ़ के तहसीलदार श्री कमलेश कुमार सिदार उपस्थित थे।
बरमकेला, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में किया गया मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन
तमनार। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा तमनार रोडोपाली द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 27 मार्च को गायत्री मन्दिर परिसर तमनार में किया गया। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला कार्यकर्ता रंग गुलाल के साथ नाच गाना करते झूम उठे, होली मिलन समारोह के कार्यक्रम के साथ-साथ रायगढ़ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित राधेश्याम राठिया को जीताने का आग्रह किया गया। बाद में सभी को स्वल्पाहार, खुशी का इजहार किया गया।
पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा गीतांजलि पटनायक, जनपद अध्यक्ष सविता राठिया, मण्डल अध्यक्ष तमनार महिला मोर्चा गीता बारीक, मण्डल अध्यक्ष रोडोपाली गायत्री बेहरा, महिला मोर्चा प्रभारी सुचित्रा राजपूत, मण्डल उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मण्डल महामंत्री पुष्पा श्रीवास, गंगा पटनायक, जंबोवती जयसवाल, अरुंधती साव, सौहद्रा साव, श्रीमती फूल साव, तारा गुप्ता, माधुरी चौहान,पूजा साहू अन्य महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थितिबरही।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ स्निग्धा तिवारी ने बीएलओ प्रशिक्षण में दिए महत्वपूर्ण निर्देश
