जशपुरनगर। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं के लिए आकर्षक संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के तहत शक्ति संकुल सिमड़ा की बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकली और हम महिलाओं ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करना है जैसे नारो से मतदान करने का संदेश दिया। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत दीक्षा कलस्टर संगठन मनोरा में एसडीएम प्रशांत कुशवाहा की उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी कैडर एवं समूह की महिलाओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई एवं सभी को अपने गांवों में मतदान करने हेतु जागरूक किया।