रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत 34 हाथियों के एक बड़े समूह का मूवमेंट एक ओर स्थानीय लोगों के लिए चिंता का सबब बन गया है तो दूसरी ओर वन विभाग द्वारा क्षेत्र के इस सबसे बड़े दल की गतिविधियों पर लगातार नजऱ बनाये रखने की कवायद तेज कर दी गई है। फिलहाल 34 हाथियों का यह दल धरमजयगढ़ रेंज के सेमीपाली खुर्द गांव के जंगल में पहुंच गया है। लक्ष्मीपुर पंचायत का आश्रित ग्राम सेमीपाली पहाड़ के ऊपर बसा हुआ है। घने जंगल से आच्छादित व पहाडिय़ों के बीच बसे इस गांव के ग्रामीणों के पास अन्य के मुकाबले बहुत कम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां तक कि पहाड़ के ऊपर बसे हुए इस बस्ती तक पहुंचने के लिए सुगम सडक़ मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 34 हाथियों के बड़े समूह की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग द्वारा प्रभावित इलाके में तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान समय में धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में कुल 64 हाथी विचरण कर रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा दल सेमीपाली के पहाड़ों के बीच मौजूद है। वहीं, बोरो वन परिक्षेत्र के कंचीरा इलाके में 12 और छाल रेंज के लोटान क्षेत्र में 8 हाथियों के दल की उपस्थिति दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य कुछ क्षेत्रों में कम संख्या में हाथी के लोकेशन ट्रेस किये गए हैं।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में मौजूद हाथियों के सबसे बड़े समूह की मॉनिटरिंग तेज
सेमीपाली जंगल पहुंचा 34 हाथियों का दल

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
