बिलाईगढ़। छग शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रांतीय सचिव नरेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में पदस्थ डीईओ एलपी पटेल से उनके कार्यालय में पहुंचकर सौजन्य मुलाकात कर उन्हें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शिक्षा अधिकारी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी व जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर निराकरण करने का निवेदन किया।
जिसमें जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए एक पृथक पंजी का संधारण किए जाने का निवेदन किया गया। जिसमें संबंधित कर्मचारी द्वारा दिए गए आवेदन का सरल क्रमांक, आवेदक का नाम, समस्या का विवरण, आवेदन प्राप्ति का दिनाँक, अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निराकृत, अनिराकृत पेंडिंग की अद्यतन जानकारी हमेशा उपलब्ध रखने को कहा गया । जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने ऐसी व्यवस्था तत्काल लागू कराने के लिए आदेश जारी करने का निर्देश शाखा लिपिक को दिया। सभी विकासखण्डों में जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कर्मचारियों का परिचयात्मक बैठक आहूत करने का निवेदन किया गया, जिसमें सभी समन्वयक, प्रधान पाठक और संकुल प्राचार्य उपस्थित रहेंगे। इस मांग पर डीईओ ने तुरंत ही स्वीकृति प्रदान करते हुए दिनाँक 26 मार्च को सारंगढ़ विकास खण्ड में परिचयात्मक बैठक करने का तिथि तय कर दियें । विकास खण्ड बरमकेला और बिलाईगढ़ के लिए तिथि का निर्धारण जल्द ही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
विकास खण्ड बिलाईगढ़ में एक ही दिन अलग-अलग समय में तीनों परिक्षेत्रों बिलाईगढ़, भटगांव और सरसींवा में 2-2 घंटे का परिचयात्मक बैठक किए जाने की स्वीकृति दी गई। सहायक शिक्षक संवर्ग से सेवा प्रारंभ करने वाले शिक्षकों के लिए जारी समय मान वेतनमान आदेश के क्रियान्वयन के लिए उचित पहल करने का निवेदन किया गया, जिस पर संघ के द्वारा वित्त विभाग से निर्देश लाने के बाद तत्काल क्रियान्वयन किए जाने का आश्वासन दिया गया। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी सहयोग की अपील की गई। प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रांतीय सचिव नरेंद्र कुमार साहू, विकासखंड बिलाईगढ़ अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी जाटवर, तहसील उपाध्यक्ष फिरत राम सायतोड़े, सह सचिव राजेंद्र कुमार राय, संगठन मंत्री तेज प्रकाश भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष योगराज मैत्री, व्याख्याता गिरजा शंकर धीवर, पुकराम महिलाने और संतराम कुर्रे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।
छग शिक्षक कांग्रेस ने डीईओ से की सौजन्य मुलाकात
