रायपुर। सीबीएससी ने छत्तीसगढ़ सहित देश भर के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें रायपुर के दो स्कूल भी शामिल हैं। सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इन स्कूलों में नियम विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ डमी छात्रों को प्रवेश देने का आरोप है। सीबीएसई ने छत्तीसगढ़ के जिन स्कूलों पर शुक्रवार कार्रवाई की है वे रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में संचालित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और विधानसभा इलाके में संचालित वाइकन स्कूल बताए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने बताया, कि जिन स्कूलों की मान्यता शुक्रवार को रद्द की गई है। उनमे डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को दाखिला देने के प्रमाण मिले हैं। पूर्व में इस तरह की शिकायत होने पर स्कूलों की जांच देश भर में की गई थी। जांच के बाद जिन स्कूलों में खामियां मिली, उन स्कूलों पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई है।
राज्य गठन के बाद पहली कार्रवाई
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पहली बार सीबीएसई ने स्कूलों की मान्यता रद्द करने का एक्शन लिया है। निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण लगाने के लिए सीबीएसई हर जिले में नोडल नियुक्त करता है। इन नोडलों की रिपोर्ट और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की मान्यता संबंधी कार्रवाई सीबीएसई द्वारा की जाती है।
सीबीएससी ने 2 स्कूलों की मान्यता रद्द की
रायपुर के द्रोणाचार्य व वाइकन स्कूल पर एक्शन
