सारंगढ़। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के उपर लगातार कार्यवाही कर पूर्णत: बंद कराने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ बिलाईगढ के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के मुखबीर सूचना पर से प्र0आर0 108 विजय यादव आर0 171 दिनेश चौहान आर0 185 मिनकेतन पटेल के द्वारा घटना स्थल ग्राम लेन्ध्रा मेन रोड के पास मे आरोपी भरत भोय पिता बैशाखु भोय उम्र 45 वर्ष निवासी लेन्ध्रा थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक डिब्बा मे भरी 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/ रू0 को दिनांक 20/03/2024 को पकडकर जप्ती कार्यवाही कर आरोपी भरत भोय के विरूद्ध 34(2),59(क) आबकारी एक्ट तहत विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर आज दिनांक 20/03/2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।