67 वें सप्ताह से हो रहा शनि मंदिर में अनवरत सुंदरकांड पाठ
रायगढ़। कला-संस्कृति, औद्योगिक के अतिरिक्त धार्मिक नगरी के रुप में भी शहर की ख्याति राज्य ही नहीं अपितु पूरे देश में अपनी गरिमामय पहचान बना चुकी है। जिसे शहर के बुद्धिजीवी व धार्मिक लोग समयानुसार भव्य विविध आयोजन कर शहर का मान बढ़ाने में भी कभी पीछे नहीं रहते। यूँ ही शहर में अपने धार्मिक आयोजन से सनातन धर्म संस्कृति व आध्यात्मिक महत्ता का अलख जगा रहे हैं। शहर के सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास केडिय़ा जो विगत 67 वें सप्ताह तक अनवरत शनि मंदिर में हर शाम को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर अब पूरे जिले के अतिरिक्त राज्य में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। वहीं इनके धार्मिक इस आयोजन को हर हर सप्ताह शनिवार के दिन भव्यता मिल रही है तो समाज के बेशुमार युवा पीढ़ी भी इस आयोजन से जुडक़र अपने व्यक्तित्व को एक नयी दिशा देने के साथ-साथ भारतीय सनातन संस्कृति की परंपरा को आत्मसात कर इसे बरकरार रखने में भी पूरी निष्ठा से समर्पित हैं।
सिखाना है संस्कृति और संस्कार
मृदुभाषी विकास केडिय़ा का कहना है कि हमारे भारतीय सभ्यता व सनातनी संस्कृति का पूरे विश्व में सनातन काल से विशेष महत्व रहा है और आगे भी रहेगा। यही वजह है कि भारतीय युवा पीढ़ी व बच्चों के भविष्य को और भी बेहतर बनाने के पवित्र उद्देश्य से उन्हें संस्कार और सनातनी संस्कृति से अवगत कराया जा रहा है ताकि उनका भी भविष्य उज्जवल रहे और हमारे देश व समाज की गरिमा भी पूर्ववत यथावत रहे।
मधुर पाठ के संग जयकारा
शहर के केलोब्रिज स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ शनि मंदिर में विगत 67 वें सप्ताह से हर शनिवार के दिन भगवान श्रीराम और श्रीहनुमान जी की प्रेरणा से नया शनि मंदिर शहीद चौक रायगढ़ में भाजपा नेता विकास केडिया द्वारा आयोजित श्री सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा पाठ और नवग्रह शांति पाठ का आयोजन हो रहा है जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों सहित शतकाधिक हिंदू धर्म प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं इनके इस नेक कार्य की जिले नहीं अपितु पूरे राज्य में सराहना हो रही है।