रायगढ़। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरुमा चौकी अंतर्गत लगने वाले चारखापारबाजार के आड़ पर चल रहे तस्करी का है। जहाँ हर सप्ताह मवेशी बाजार के आड़ में तस्करी को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
यहां जिले के कई थाना क्षेत्र से होकर मवेशियों को, तस्करी के बने कॉरिडोर के जरिए बर्बरता पूर्वक अत्याचार करते, भूखे प्यासे पैदल सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जिले के अंतिम छोर तक पहुचाया जाता है। जहाँ से इन्हें अन्य जिले के साथ दिगर प्रांतों में संचालित बूचडख़ाने बाजार के जरिये भेजने का काम किया जा रहा है। बीते सोमवार के साप्ताहिक मवेशी बाजार से लैलूंगा के रास्ते उड़ीसा की ओर ले जा रहे मवेशियों में से एक निर्बल असह्य थके मवेशी पर तस्करों द्वारा किये जा रहे अत्याचार का एक वीडयो सोशल मीडिया में जोरों से फैल रहा है और जो भी इस वीडयो को देख रहा है, उसकी जुबां से ओह की शब्द निकल रहे हैं।
दरअसल पशुक्रूरता का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिकअप वाहन खड़ी है और वहीं कुछ लोग द्वारा मवेशी को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं। मवेशी थककर बैठ गया, चल भी नहीं पा रहा तो उसके शरीर पर पुवाल में आग लगाकर फेंक दिया गया। मिली जानकारी अनुसार यह विडियो बाकारूमा से लैलुंगा रोड़ के एक खेत का है। जहां पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मामले को अंजाम दिया जा रहा है। हाँकने वालों द्वारा मवेशी को लेकर जाते वक्त रास्ते में अगर मवेशी चल ना पाए या थककर बैठ जाए, तो पशु के ऊपर लाठी डंडे से मारकर और तो और पुवाल मे आग लगाकर उसके शरीर पर फेंका जाता है, जिससे आग की जलन से जैसे-तैसे उठ कर खड़ा हो जाता है।
पुलिस की कार्रवाई महज़ दिखावा
बीते सप्ताह पुलिस द्वारा तस्करी के आरोप में 6 लोगों पर कार्रवाई कर इस ओर से अपना पल्ला झाड़ लिया गया। क्या चारखापारा बाजार में केवल पिछले सप्ताह ही तस्करी को तस्कर अंजाम दिए और नहीं हो रहा क्या? वहीं हाल ही में बीजेपी के शासन काल मे एक बार फिर विभिन्न गौसेवा संगठन प्रदेश में हो रहे मवेशियों पर अत्याचार व गौहत्या पर पाबन्दी लगाने को लेकर आंदोलनरत होने के साथ राष्ट्रीय गौसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को प्रदेश में हो रहे गौवंशों पर अत्याचार को लेकर पत्रवार्ता के माध्यम से प्रदेश में तस्करी व हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। जिस पर अमल करते पुलिस विभाग के महानिदेशक को पत्र जारी कर पाबन्दी लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात प्रदेश के मुखिया ने कही। किन्तु पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
बाजार के आड़ में मवेशी तस्कर कर रहे मवेशियों पर क्रूरता
पुलिस कार्रवाई करने की बात कहती है किंतु करती नहीं
