सारंगढ़। छग शासन द्वारा महतारी वंदन योजना लागू किये जाने के बाद योजना के पात्र हितग्राहियों को अपने बैंक खाता में आधार कार्ड को लिंक कराने अर्थात केवाईसी कराने का कार्य द्रुत गति से चल रही है । सारंगढ़ शहर के रायगढ़ रोड स्थित स्टेट बैंक कृषि शाखा को छोडक़र शहर स्थित सभी बैंकों में केवाईसी कराने में महिलाओ को कोई परेशानी या समस्या नहीं हो रही है ।स्टेट बैंक कृषि शाखा को छोड़ शहर स्थित सभी बैंकों में रात्रि आठ नौ बजे तक महिलाओं के बैंक खातों की केवाईसी हो रही है जबकि यहां रायगढ़ रोड स्थित स्टेट बैंक की कृषि शाखा में महिलाओ की भीड़, लाईन लगने के लिये सबेरे सात बजे से इकठ्ठी हो जा रही है किंतु यहां के संबंधित बैंक कर्मी 11 बजे के बाद केवाईसी करने का काम शुरु कर रहे हैं और दोपहर 2 बजते ही केवाईसी करने का काम बंद कर दें रहे। जिसके चलते प्रतिदिन इस बैंक शाखा की सैकड़ों महिला खाताधारी वापस हो रहे हैं।
भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा के खाताधारी श्रीमती निधी थवाईत, संतोषी बरेठा, रामलीला पटेल पार्वती जायसवाल, उमीशा राव इत्यादि कई खाताधारियों ने बताया कि – स्टेट बैंक कृषि शाखा में केवाईसी कर रहे बैंक कर्मी एकदम धीरे धीरे काम करते हैं और दोपहर को दो बजते ही केवाईसी कार्य बंद कर देते हैं यहां लाईन मे खड़ी महिलाएं बैरंग वापस घर चल देती है और दूसरे दिन पुन: यहां लाईन लगाने पहुंच जाती हैं।शहर के अन्य बैंकों में लाईन लगी महिला खाताधारियों के केवाईसी होते तक बैंक को खुला रखना और यहां भा.स्टेट बैंक के कृषि शाखा में मात्र दोपहर 2 बजे तक खाताधारियों के केवाईसी करने के कार्य का वज़ह जानने के लिये बैंक के मैनैजर के मोबाईल नंबर 8120081222 पर संपर्क करने काल किया गया तो उन्होंने काल नहीं उठाया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्थित समस्त बैंकों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि- वे महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों को केवाईसी करने के कार्य को तत्परता से करें और यह भी गौर करें कि – महिला खाताधारियों को कोई परेशानी ना हो लेकिन यहां उक्त बैंक शाखा जिला कलेक्टर के इस निर्देश को खुलेआम ठेंगा दिखा रही है।
कलेक्टर के आदेश की अवमानना, बैंक में महिलाएं हो रहीं परेशान
