सारंगढ़। सीपीएम. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय दानसरा में दिनांक 22 फरवरी को समस्त छात्र छात्रों के द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । जहां छात्र – छात्राएं व शिक्षकग उपस्थित रहे। शिक्षकों ने संकल्प दिवस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं वक्तव्य एवं छात्र – छात्राओं को सही और गलत की समझाइश दिये। इसके बाद छात्र-छात्राओं को भी मंच पर अवसर प्रदान किया गया जिसमें सभी ने अपने आने वाले भविष्य हेतु महत्वपूर्ण योगदान व अपने कर्तव्य निर्वहन का प्रारूप बताते हुए संकल्प दिवस पर संकल्प लिया और शिक्षकों के द्वारा देश के हर छात्र – छात्राओं और युवा वर्ग को प्रेरणा रूपी कार्य करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कियें । कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें समाज शास्त्र प्रोफेसर व एन एस एस अधिकारी सिकंदर चौहान, हिंदी के प्रो. दिलीप निराला,मौसम स्वर्णकार, साइंस प्रोफेसर हेमा के साथ सभी मौजूद रहे।



