रायगढ़। एक युवती ने घर के परछी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लामीदरहा निवासी ऊषा चौहान पिता देवकुमार चौहान (22 वर्ष) शुक्रवार को घर में अकेली थी, उसके माता-पिता काम करने के लिए गए थे, ऐसे में शाम करीब पांच बजे उसकी मां घर पहुंची और दरवाजा खोली तो ऊषा घर के परछी में अपनी दुपट्टा से फांसी लगाकर लटकी हुई थी, जिससे उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा गया, साथ ही शनिवार को सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से खुदकुशी की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By
lochan Gupta
