रायगढ़। रायगढ़ जिला में सडक़ो की बात करें तो सडक़ो की स्थिति किसी छुपी नहीं है जिस प्रकार तमनार एवं पूंजीपथरा की सडक़ खस्ता हाल होने के कारण निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य प्रगति रहने से व भारी वाहन के आवागमन होने से रायगढ़ अंबिकापुर स्टेट हाईवे रोजाना घंटो जाम की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति से निजात पाने के लिये घरघोड़ा में त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
रोजाना स्टेट हाइवे के जाम होने से यात्री बस के साथ आने जाने वाले सभी राहगीरों को घंटो जाम में फसना पड़ता है यहां तक कि एम्बुलेंस को रास्ता नही मिलता है जिसमे मरीजो को भी बहुत ही ज्यादा परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु आज अनुविभागीय कार्यालय राजस्व घरघोड़ा में एसडीएम रमेश कुमार मोर के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी जिसमें तमनार से पूंजीपथरा सडक़ पर भारी वाहन तीन माह के लिए प्रतिबंधित करने एवं तमनार से घरघोड़ा रोड पर चलने की सहमति बनी है ताकि तमनार पूंजी पत्थरा मार्ग का निर्माण करने में किसी प्रकार का बाधा ना हो लेकिन कहीं ना कहीं घरघोड़ा से तमनार सडक़ की बात करें तो भारी वाहनों के चलने से सडक़ की भी दुर्गति होना स्वाभाविक है जिसको लेकर सीएसपीजीसीएल एवं अदानी के संयुक्त तत्वाधान में सडक़ बनाने की सहमति पर क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों के द्वारा तमनार से घरघोड़ा रोड पर भारी वाहन चलने हेतु अपनी सहमति प्रदान किये साथ में स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं जिसको लेकर स्कूल घर से स्कूल जाने व स्कूल से घर जाने तक की समय पर नो एंट्री एवं जगह-जगह पर बैरिकेट्स एवं अधिकतम सीमा गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एवं वॉलिंटियरों के सहयोग से चलने की बात पर सहमति बनी है।
सडक़ निर्माण को लेकर एसडीएम मोर की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय बैठक
लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
