खरसिया। भाजपा जिला मंत्री महेश साहू ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी का बजट है, जिसमें गरीब युवा अन्नदाता और नारी पर फोकस किया गया है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की उड़ान को नए पर लग जाएंगे।
वहीं साहू ने कहा कि अमृतकाल के इस बजट में सामाजिक सुरक्षा, महतारी-वंदन, शिक्षा, किसान तथा प्रशासनिक स्तर पर मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ को महान छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प दिखाई देता है। वहीं बजट में ना तो किसी नये कर का प्रावधान है और ना ही करों की दरों में कोई वृद्धि की गई। पिछली सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास जो रुक सा गया था, वह इस बजट से पूर्ण होगा और छत्तीसगढ़ राज्य की तस्वीर बदल जाएगी। इस बजट से छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास होगा, क्योंकि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
चहुंमुखी विकास का बजट यही है मोदी की गारंटी-महेश साहू
