रायगढ़. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक हमाल की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम बाजीनपाली निवासी मनमोहन साहू पिता बादल साहू (35 वर्ष) हमाली का काम करके परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में रोज की तरह रविवार की सुबह करीब 9 बजे अपने चार-पांच दोस्तों के साथ हमाली करने जा रहा था। इस दौरान अभी छातामुड़ा चौक में पहुंचा था कि ट्रांसपोर्टनगर से ओडि़शा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक ओडी-35 जी 5313 के चालक ने ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और मनमोहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान उसके साथ जा रहे अन्य दोस्त इधर-उधर भाग गए, नहीं तो ये भी चपेट में आ गए होते। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को रोकवाया गया, साथ ही घटना की सूचना जुटमिल पुलिस को देते हुए उसके परिजनों को भी दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बेकाबू ट्रक ने हमाल को कुचला, घटना स्थल पर मौत
छातामुड़ा चौक पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा
