रायगढ़। पैदल जा रहे एक ग्रामीण को अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मारकर भाग गया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दिया, जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा आवासपारा निवासी परनू पाव पिता नागो पाव (50 वर्ष) विगत 25 जनवरी की रात में पैदल ही अपने रिश्तेदार के घर नवागांव जाने के लिए निकला था, इस दौरान जब नवागांव मेन रोड पर पहुंचा तो किसी बाइक चालक ने इसे ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण बाइक चालक मौके से फरार हो गया। 26 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों सहित पुलिस को दिया, जिससे डायल 112 वहन से उसे जिला अस्पताल लाया गया, साथ ही परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त हादसा देर रात होने के कारण किसी को उस पर नजर नहीं पड़ी, जिससे समय से उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।