रायगढ़। दक्षिण चक्रधर सोमवार को अयोध्या में आयोजित रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राममय हो गया। गुरुद्रोण स्कूल परिसर में बने भव्य पंडाल में बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। चार वार्डों के साथ शहरभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे। लगभग चार हजार महिला-पुरुष रामभक्तों ने पूजा की। 11 जोड़ी अनुष्ठान में बैठी। सवा लाख बत्तियों को विशेष दीपकनुमा थाल में रखकर मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा की गई। भगवान राम के कटआउट के साथ सेल्फी प्वाइंट पर बच्चों ने सेल्फी ली। राम दरबार सजाया गया, जहां लोगों ने पूजा की। श्री जानकी राम महिला समिति दक्षिण चक्रधरनगर द्वारा हमारा मोहल्ला हमारी अयोध्या कार्यक्रम के तहत प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर भव्य पूजा की गई।
रामलला की भक्ति में डूबे ओपी ने मां के साथ दीप जलाकर मनाया उत्सव
रायपुर। श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में 500 वर्षों के बाद आज रामलला पधारे हैं. इस अवसर पर पूरा देश राममय हो गया है और हर जगह दिवाली जैसा माहौल है. रामभक्त दीप जलाकर और फटाके पटाखे उत्सव मना रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई. वहीं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी राम भक्ति में डूबे हुए नजर आए. उन्होंने अपने गृह ग्राम में दीप जलाकर दिवाली मनाया. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘आज मेरे गृह ग्राम बायंग में दिया जलाकर अपनी पूज्य माता जी के साथ रामोत्सव (दिवाली) मनाया.’