रायगढ़। रायगढ़ शहर से लेकर ब्लाक स्तरीय इलाकों में इन दिनों टेऊफिक विभाग की अवैध वसूली का दौर लगातार जारी है। इतना ही नही शहर में भी सटोरियों ने पुलिस के खौफ को दरकिनार करते हुए दिनदहाड़े सडक पर सट्टा खिलाते हुए चुनौती दे दी है। स्थिति यह है कि इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को भी है लेकिन यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। आये दिन वसूली व सटोरियों के बढ़ते जाल से निजात पाने के लिये लोग शिकायत तो करते हैं पर कार्रवाई नही होनें से वे हैरान व परेशान है चूंकि कांगे्रस के जमाने से शुरू हुई यह वसूली सरकार बदलने के बाद बंद हो जाएगी ऐसा लग रहा था लेकिन निरंतर सडकों पर चलने वाले वाहनों को रोककर टेऊफिक विभाग की वसूली तथा शहर में पुलिस के संरक्षण में चल रहे सट्टे के खेल पर जनता हैरान है।
रायगढ़ शहर के चौक-चौराहों पर तो टेऊफिक जवान कभी कभार दिख जाते है लेकिन इन दिनों अचानक टेऊफिक जवान अधिकांश चौक चौराहों से गायब हो जाते है और उनके दर्शन बाहरी इलाकों में चलने वाली गाडिय़ों को रोककर वसूली करते देखे जा सकते हैं रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग हो, रायगढ़-खरसिया मार्ग हो, रायगढ़-घरघोडा मार्ग हो या फिर रायगढ़ से हमीरपुर जाने वाला मार्ग हो हर जगह टेऊफिक विभाग की गाड़ी बकायदा सडक को रोककर आने जाने वाले भारी वाहन के चालकों से वसूली करते देखे जा सकते है। इतना ही नही कुछ चालकों ने तो इनके वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भी भेजा पर उच्चाधिकारियों ने इन वीडियो को देखना तो दूर उस मामले में भेजने वाले से बात तक नही की। परेशान वाहन चालक बताते हैं कि आये दिन इस प्रकार की वसूली से उनका सडक़ों पर वाहन लेकर निकलना दुभर हो गया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर या फिर कोतरा रोड सभी इलाकों में बड़े सट्टा खाईवाल गैंग के लोग टुकडो में दिन व रात पहले किसी एक जगह बैठकर सट्टा खिलाते थे अब स्थिति यह है कि सडक़ों पर बैठकर बड़े आराम से सट्टा पट्टी लिखते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इतना ही नही दर्जन भर सटोरी खुलेआम सट्टा लिखते हुए पुलिस को ही मूंह चिढाते हैं आने जाने वाले लोग इस दृश्य को देखकर पुलिस को शिकायत करते हैं तो उल्टे ही पुलिस यह कहती है कि कार्रवाई तो करते हैं लेकिन सटोरी गायब हो जाते हैं। आप शिकायत कीजिये हम देख लेंगे। शहर के चक्रधर नगर इलाके में तो सुबह से लेकर देर शाम तक आईटीआई कालोनी तथा बंगाली कालोनी के अलावा आसपास के इलाके में दर्जनों की संख्या में सट्टा खाईवालों के गैंग सट्टा पट्टी लिखते नजर आते हैं पर पुलिस को इस बात की जानकारी नही होना एक मजाक सा बन गया है।
बहरहाल पीडि़त वाहन चालक व शहर के कुछ सक्रिय लोगों ने फोटो व वीडियो बनाकर हमे भी उपलब्ध कराये हैं जिनको देखकर आश्चर्य होता है कि दिनदहाडे वाहन रोककर टेऊफिक विभाग की वसूली तथा शहर में बढ़ते सटोरियों के गैंग के मामले में पुलिस पूरी तरह चुप्पी साध चुकी है।
सडक़ से लेकर चौराहों तक वसूली का खेल जारी
गली मोहल्लों में जोरों पर चल रहा सट्टे का कारोबार, पुलिस मौन, सटोरी व वसूलीबाज कर रहे मौज
