रायगढ़। 6 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में रायगढ़ शहर वासियों के सभी जरूरतमंद लोगों को 300 कंबलों का वितरण किया गया। इसमें रायगढ़ शनि मंन्दिर परिसर में करीब 150 जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया, वहीं रायगढ़ के चक्रधर नगर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व शहर के कई स्थानों पर घूमकर जरूरतमंदों की पहचान कर कम्बल बांटा गया। इस कार्य में भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक गिरीश जोशी, आशीष शारदे, रोहित सिंह, कुंदन शर्मा, बीएल खैरवार, सुशिल सा, नविन कुमार एवं राकेश कुमार पाण्डेय ने अपना योगदान दिया।