रायगढ़। राज्य सडक़ परिवहन निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का राज्य के विभिन्न विभागों और निगम मंडलों में संविलियन के बाद अब सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन राशि एवं स्वत्वों के भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ नगर निगम से सेवानिवृत कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर का है। जो सेवानिवृत होने के बाद पेंशन राशि एवं स्वत्वों का भुगतान पाने के लिए भटक रहे हैं। थक-हार कर सेवानिवृत कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर के प्रबंध संचालक को आवेदन पत्र प्रेषित कर स्वत्व देयकों एवं पेंशन राशि का शीघ्र भुगतान करने की गुहार लगाई है। साथ ही भुगतान की विलंबता पर स्वयं के द्वारा सार्वजनिक भिक्षा मांगने से लेकर आत्मदाह करने जैसी स्थिति के लिए मजबूर होने की बात कही है। बीते 26 दिसंबर को प्रेषित इस आवेदन पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन सहित रायगढ़ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम रायगढ़ को भी प्रेषित किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य सडक़ परिवहन निगम के अधिकारी कर्मचारियों का विभिन्न निगम मंडलों में संविलियन किया गया था।
बताया जाता है कि संविलियन पश्चात अधिकारी कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होते जा रहे हैं। इसी क्रम में रायगढ़ नगर निगम से सेवानिवृत संविलयित कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर जो सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन राशि एवं स्वत्वों का भुगतान पाने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक पेंशन राशि एवं स्वत्वों का उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।
सेवानिवृत कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर का कहना है कि संविलयित कई कर्मचारियों को 6 माह से डेढ़ वर्ष का वक्त गुजर गया है लेकिन पेंशन राशि एवं स्वत्वों का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे सेवानिवृत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उनकी भी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। उनके द्वारा भुगतान पाने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन विभागीय अधिकारी एक दूसरे कार्यालय से संपर्क साधने बार-बार हिदायत देते रहते हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार से भी शिकायत किया गया है। जवाब दिया जा रहा है कि दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि ईपीएफ कार्यालय को इस संबंध में अनेक बार पत्राचार किया जा चुका है। सेवानिवृत्त कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं उपेक्षा के कारण सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को शासन की मनसा अनुरूप समय पर पेंशन राशि एवं स्वत्वों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में घनश्याम सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्होंने प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर को पत्र प्रेषित कर भुगतान में विलंब होने पर आत्मदाह जैसे आत्मघाती कदम उठाने के अलावा सार्वजनिक भिक्षा मांगने की मजबूरी जताई है। सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन राशि एवं स्वत्वों का भुगतान नहीं हो पाने से बेहद परेशान हैं।
संविलियन के बाद जारी हो चुका है पत्र
संविलियन नियम शर्त अनुसार इन कर्मचारियों को पेंशन योजना में सम्मिलित होने के लिए भविष्य निधि ईपीएफ खाता में जमा समस्त राशि में ब्याज सहित छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के संचालक के पेंशन फंड खाता में शासन स्तर से कार्यवाही कर शीघ्र जमा कराया जाना है। सेवानिवृत कर्मचारी घनश्याम सिंह ठाकुर ने बताया है कि इसके लिए शासन से 2015-16 में पत्र जारी हो चुका है। तथा इस कार्य का दायित्व प्रबंध संचालक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर तथा संबंधित क्षेत्र के संयुक्त संचालक और संबंधित नगर पालिका निगम के आयुक्त व नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिया गया है।
पेंशन राशि नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी
नगर निगम से सेवानिवृत कर्मचारी ने प्रबंध संचालक से लगाई गुहार, सडक़ परिवहन निगम के कर्मचारियों का संविलियन के बाद भी पेंशन व स्वत्वों का भुगतान नहीं होने का मामला
